المدة الزمنية 5500

बुलंदशहरः सीबीआई ने की कॉन्ट्रक्टर राकेश भाटी के घर पर छापेमारी, रिवरफ्रंट घोटाले का हो सकता हैं माम

16 مشاهدة
0
0
تم نشره في 2021/07/06

रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई की 40 टीमों ने लखनऊ, गाजियाबाद और देहरादून समेत 17 जिलों एवं शहरों में छापेमारी की है। सीबीआई ने यूपी के साथ पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी छापेमारी की है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी सीबीआई ने छापेमारी की। वीओः सोमवार को बुलंदशहर पहुंची सीबीआई टीम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कॉन्ट्रक्टर राकेश भाटी के आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि रिवर फ्रंट घोटाले में ही सीबीआई ने ये रेड की हैं। टीम ने कॉन्ट्रक्टर के घर के अंदर खोजबीन और जांच की। हालांकि इस दौरान किसी भी मीडिया कर्मी को अंदर नहीं आऩे दिया गया।

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 0