المدة الزمنية 5:39

प्रेमिका के चक्कर मे पत्नी की हुई जमकर पिटाई

بواسطة KBC NEWS KATIHAR
1 488 681 مشاهدة
0
2.8 K
تم نشره في 2016/07/05

चोधरी मोहल्ला हुसैनाबाद में रहने वाले एक पति ने अपनी प्रेेमिका द्वारा शिकयत कीये जाने पर अपनी पत्नि की ही जमकर पिटाइ कर दी । है न यह आश्चर्य की बात लकिन सच ह्रे ।पिटाइ को लेकर पन्नि तबससम ने अपनी पति अरश्द और उनके दो भाइयो के विरूद्ध नगर थाने में मामले की शिकायत भी कर दी है। हुंआ युं की आज से लगभग 3 वर्ष पुर्व चै0 मोहल्ला हुसैनबाद निवासी अरशद की शादी उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की तबस्सुम से हुइ। तबस्सुम ने बताया की शादी के बाद शुरूआती कुछ महिनो में सगकुछ ठिक ठिक ही चल रहा था, लेकिन बाद में उसके पति अरशद का अफेयर एक लड़की से शुरू हो गया। यह अफेयर उसके लिये काफी महंगा साबित हुआ। जब उसने अपने पति के सामने इस अफेयर का विरोध कीया तो पति अरशद को नागवार गुजरा और उसने उसकी पिटाइ शुरू कर दी। तबस्सुम उस अफेयर का लगातार विरोध करती रही और पति अरशद उसकी लगातार पिटाइ करता रहा। हद तो तब हो गइ जब तबस्सुम ने उसकी शिकायत अपने सास ससुर से की। और सास ससुर ने भी बेटे को समझाने के बजाये बेटे का ही साथ देना शुरू कर दिया। कुद दिनो तक यही चलता रहा है। एक दिन ऐया आया की अर्शद ने अपनी पत्नी तब्सुम को घर से ही निकाल दिया। तब तक तब्सुम को अर्शद से एक बेटा भी हो चुका था। तब्सुम के पिता नहीं थे इसलिए वह अपने भाई के घर रहने लगी। एक दिन पुर्व 3 जूलाई को बाजार मे तब्सुम की मुलाकात उसके पति अर्शद की तथाकथित प्रमिका से हो गई । तब्सुम ने उस लड़की से अपनी पति का पीछा छोड़ देने को कहा । इस बात पर दोनो मे कहा सुनी हो गई । प्रमिका ने अर्शद से उसकी पत्नी तब्सुम की शिकायत कर दी। बस फिर क्या था । अर्शद ने आव देखा ना ताव तलवार उठाई और अपने दो भईयों के साथ पहूंच गया तब्सुम के घर उसे मारने । वहां उसने तब्सुम की जमकर पिटाई की ,, तब्सुम ने किसी तरह अपना बचाव किया इसी क्रम मे वह बुरी तरह घायल भी हो गई । अर्शद उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। अंत मे परेशान होकर तब्सुम ने नगर थाने का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। फिलहाल नगर पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है। जब हमारे सवांददाता ने अर्शद के घर जाकर उसका पक्ष जानना चाहा तो उसके परिजनो ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 377