المدة الزمنية 5:31

समुद्र में मिली 9000 वर्ष पुरानी श्री कृष्ण की द्वारका नगरी | 9000 year old ancient city Dwarka found

بواسطة Vichitra 4u
1 337 041 مشاهدة
0
10.2 K
تم نشره في 2017/06/07

Archaeological investigations at Dwarka, both on shore and offshore in the Arabian Sea, have been performed by the Archaeological Survey of India. 9000 year old city of lord krishna dwarka found under sea india द्वारका गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित एक नगर तथा हिन्दू तीर्थस्थल है। यह हिन्दुओं के साथ सर्वाधिक पवित्र तीर्थों में से एक तथा चार धामों में से एक है। यह सात पुरियों में एक पुरी है।[2] जिले का नाम द्वारका पुरी से रखा गया है जीसकी रचना २०१३ में की गई थी। यह नगरी भारत के पश्चिम में समुन्द्र के किनारे पर बसी है। हिन्दू धर्मग्रन्थों के अनुसार, भगवान कॄष्ण ने इसे बसाया था। काफी समय से जाने-माने शोधकर्ताओं ने पुराणों में वर्णित द्वारिका के रहस्य का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित कोई भी अध्ययन कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है। 2005 में द्वारिका के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में भारतीय नौसेना ने भी मदद की।अभियान के दौरान समुद्र की गहराई में कटे-छटे पत्थर मिले और यहां से लगभग 200 अन्य नमूने भी एकत्र किए, लेकिन आज तक यह तय नहीं हो पाया कि यह वही नगरी है अथवा नहीं जिसे भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था। आज भी यहां वैज्ञानिक स्कूबा डायविंग के जरिए समंदर की गहराइयों में कैद इस रहस्य को सुलझाने में लगे हैं। कृष्ण मथुरा में उत्पन्न हुए, गोकुल में पले, पर राज उन्होने द्वारका में ही किया। यहीं बैठकर उन्होने सारे देश की बागडोर अपने हाथ में संभाली। पांड़वों को सहारा दिया। धर्म की जीत कराई और, शिशुपाल और दुर्योधन जैसे अधर्मी राजाओं को मिटाया। द्वारका उस जमाने में राजधानी बन गई थीं। बड़े-बड़े राजा यहां आते थे और बहुत-से मामले में भगवान कृष्ण की सलाह लेते थे। इस जगह का धार्मिक महत्व तो है ही, रहस्य भी कम नहीं है। कहा जाता है कि कृष्ण की मृत्यु के साथ उनकी बसाई हुई यह नगरी समुद्र में डूब गई। आज भी यहां उस नगरी के अवशेष मौजूद हैं। ------------------------------------------------------------------------------------------- Please Watch Our Other Videos : 1) श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य, कृष्ण की मृत्यु कैसे हुई Who Killed Lord Krishna ? Death of Krishna? HD /watch/4BeLf-zwpRtwL 2) पृथ्वी पर पानी का जन्म कैसे हुआ ? Where does the water come /edit?o=U&video_id=7eKf6PSts5s 3) डायनासोर से जुड़े अध्भुत रहस्य | Mysteries of Dinosaurs in Hindi /edit?o=U&video_id=HH23S-gfCno 4) सपनों का सही मतलब क्या हैं और क्यों आते हैं ? what are dreams and why do we dream [Hindi] /edit?o=U&video_id=Vvw6ThncY4s 5) भारत के इतिहास में सबसे महान गणितज्ञ | Great Mathematician of INDIA | Ramanujan | Shakuntala Devi HD /edit?o=U&video_id=Td0A5vAs3kc 6) समुद्र कितना गहरा है | How deep is Ocean [Hindi/Urdu] HD /edit?o=U&video_id=4rYnku4xGpI ------------------------------------------------------------------------------------------- # About Krishna and his kingdom # Mahabharata, # sunken city Dwarka Nagri # World Ancient City found Under water -------------------------------- Source of Info : https://hi.wikipedia.org/Dwarka Music Credit : Drums of the Deep by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution license (https://creativecommons.org/licenses/by/4.0/) Source: http://incompetech.com/music/royalty-free/index.html?isrc=USUAN1400021 Artist: http://incompetech.com/ Please LIKE | SUBSCRIBE | COMMENT | SHARE Support us Thanks & Love Vichitra 4u

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 490