المدة الزمنية 4:32

देखिए कल्याण रेलवे स्टेशन पर कैसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई बुजुर्ग की जान

بواسطة siddharatha tiwari
482 مشاهدة
0
17
تم نشره في 2021/07/23

हर बार आपने सुना होगा रेल पटरी को गैरकानूनी तरीके से ना पार करें लेकिन बहुत से लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और यही लापरवाही उनके लिए आफत बन सकती है कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर मुंबई वाराणसी स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट एसके प्रधान और असिस्टेंट लोको पायलट रविशंकर ट्रेन चला रहे थे तभी अचानक उन्हें रेल पटरी पार करने की कोशिश करता हुआ एक बुजुर्ग दिखा इस दौरान चीफ परमानेंट वे इंस्पेक्टर संतोष कुमार चिल्ला कर ट्रेन के ड्राइवर को सतर्क किया मुंबई वाराणसी स्पेशल ट्रेन में लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए लेकिन ट्रेन रुकते रुकते बुजुर्ग के ऊपर पहुंच गई लेकिन शुक्र है की बुजुर्ग की जान बच गई इस घटना की जानकारी मिलते ही सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कंसल ने लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट और सीपीडब्ल्यूआई को दो दो हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की #LocopilotSavesLife #IndianRailways

الفئة

الكلمات

عرض المزيد

تعليقات - 0